
हल्द्वानी। नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भुजियाघाट क्षेत्र में शुक्रवार रात एक होटल में शराब के नशे में धुत युवकों ने जमकर हंगामा किया। करीब एक दर्जन युवकों ने पहले गाली-गलौज की, फिर होटल परिसर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की। इस हिंसक वारदात में होटल स्वामी के पुत्र, भाई और एक कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना रात लगभग 10:30 बजे की है, जब होटल में ग्राहकों को भोजन परोसा जा रहा था। होटल स्वामी कुंदन सिंह जीना के अनुसार, 12 युवक शराब के नशे में धुत होकर होटल में घुसे और बिना किसी कारण के झगड़ा शुरू कर दिया। विरोध करने पर युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। एक युवक द्वारा होटल मालिक की पत्नी पर शराब की बोतल फेंकने का प्रयास भी किया गया, हालांकि वह बाल-बाल बच गईं।
हंगामे के दौरान होटल मालिक का पुत्र यशवंत जीना, भाई युवराज सिंह और कर्मचारी धर्मेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही ज्योलीकोट चौकी प्रभारी श्याम सिंह बोरा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने चार संदिग्ध युवकों का मेडिकल परीक्षण करवाया है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी गई है। मामले की जांच जारी है।