
टिहरी: उत्तराखंड में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। चंबा-कोटी कॉलोनी रोड पर जाख के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार काफी तेज गति में थी, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सीधे खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि मृतक शिक्षक थे और ऋषिकेश से लौट रहे थे।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। दुर्घटनाग्रस्त कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। राहत और बचाव कार्य जारी है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और तेज रफ्तार में वाहन न चलाने की अपील की है। इसके साथ ही स्थानीय अधिकारियों को दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।