
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 अब अपने अंतिम चरण में है। दो चरणों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान के बाद अब पूरे राज्य में मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है। 31 जुलाई को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी, जिसमें 32,580 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतपेटियों से बाहर आएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के विकासखंडों में मतगणना की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है।
इस बार जनता ने पंचायत चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लिया। पहले चरण में जहां 68% मतदान दर्ज किया गया, वहीं दूसरे चरण में रिकॉर्ड 70% वोटिंग हुई। खास बात यह रही कि महिलाओं ने पुरुषों से भी अधिक वोटिंग करते हुए 74.50% की भागीदारी दिखाई। कुल मिलाकर 21,57,199 मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
भारी बारिश के बावजूद पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ, और वहां भी भारी संख्या में मतदान हुआ। ऐसे में इस चुनाव के नतीजे बेहद दिलचस्प और टक्कर वाले माने जा रहे हैं।
हल्द्वानी में मतगणना को लेकर ट्रैफिक प्लान लागू
हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित एचएन इंटर कॉलेज में मतगणना के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया है, जो 31 जुलाई सुबह 7 बजे से मतगणना खत्म होने तक प्रभावी रहेगा।
-
भारी वाहनों पर रोक: टीपी नगर तिराहा से एफटीआई तिराहा, गांधी इंटर कॉलेज तिराहा और मुखानी से आईटीआई तिराहा तक भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।
-
रामपुर रोड की ओर ट्रैफिक बंद: शहर से रामपुर रोड की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।
-
कालाढूंगी रोड मार्ग: इस मार्ग से आने वाले वाहन कैंसर अस्पताल तिराहा होकर निकलेंगे।
-
जीरो जोन: सरगम टैम्पो स्टैंड से आईटीआई तिराहा तक किसी भी वाहन की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी।
-
पार्किंग व्यवस्था: चुनाव ड्यूटी, मीडिया और प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं।
मतदाताओं और प्रत्याशियों के लिए ऑनलाइन अपडेट
चुनाव परिणाम निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे, जिससे जनता को तुरंत और पारदर्शी जानकारी प्राप्त हो सकेगी।