लालकुआं — हल्दूचौड़ क्षेत्र के बमेठा बंगर खीमा गांव में बुधवार को दिनदहाड़े चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया। घर की मालकिन के बाहर जाते ही अज्ञात चोरों ने सूना घर देख ताला तोड़ा और तीन तोला सोना तथा चांदी की पायल लेकर फरार हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, देवेन्द्र जोशी की पत्नी गीता जोशी अपनी दो बेटियों के साथ घर में रहती हैं। बुधवार सुबह लगभग 11 बजे वह मायके, हरिपुर लच्छी चली गई थीं। इसी दौरान चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाया। उन्होंने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और घर में घुसकर अलमारी और बैंड बॉक्स में रखे आभूषण चुरा लिए।
दोपहर करीब तीन बजे जब परिवार लौटा तो मुख्य दरवाजा अंदर से बंद मिला। पीछे के दरवाजे से घर में प्रवेश कर परिजन सन्न रह गए। कमरों की अलमारियाँ खुली पड़ी थीं, ताले टूटे थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरी हुए सामान में तीन तोला सोना और एक जोड़ी चांदी की पायल शामिल है।
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल और कोतवाल दिनेश फर्त्याल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर जांच शुरू की। आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ-साथ क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने कहा:
घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की उम्मीद है।