
नैनीताल: नैनीताल रोड पर चलती कार की छत पर स्टंट करते तीन युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कड़ा संज्ञान लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को मल्लीताल क्षेत्र से चिन्हित कर लिया और उनके विरुद्ध चलानी कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर.
वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में यह स्पष्ट किया गया कि इस प्रकार की स्टंटबाजी न केवल स्वयं के लिए, बल्कि अन्य राहगीरों की जान के लिए भी खतरा है। तीनों युवकों की पहचान मुरादाबाद निवासी अदनान, हम्जा और उमर के रूप में हुई है। पुलिस ने युवकों की काउंसलिंग कर सख्त चेतावनी दी, जिसके बाद उन्होंने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांगी।
एसएसपी नैनीताल ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्रों में ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग और स्टंटबाजी के विरुद्ध सघन अभियान चलाएं ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
|————————————————- VIDEO ————————————————————|