विकासनगर-सेलाकुई थाना क्षेत्र में सड़क हादसे की एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बीती रात लेबर चौक के पास एक स्कूटी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
घटना रात लगभग 11:10 बजे की बताई जा रही है, जब स्कूटी सवार तीन युवक लेबर चौक के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। स्कूटी चला रहा सूरज (20 वर्ष) की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उसके साथ सवार अनिल (22 वर्ष) और मुकेश (26 वर्ष) को गंभीर हालत में सीएचसी प्रेमनगर ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
सेलाकुई थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि तीनों युवक सेलाकुई क्षेत्र की एक कंपनी में कार्यरत थे और रात को एक मित्र के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटी। पुलिस ने तीनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है। दुर्घटना के बाद मृतकों के परिवारों में शोक की लहर है।