खटीमा (उधम सिंह नगर) – झनकट क्षेत्र में रविवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवकों को तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा।
हेलमेट नहीं पहना था, सिर पर गंभीर चोटें
हादसे में घायल तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था, जिससे सिर पर गंभीर चोटें आईं। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत चिंताजनक है, इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
युवकों की पहचान हुई
घायलों की पहचान 19 वर्षीय करन पुत्र अमरजीत (निवासी बिचई), 20 वर्षीय अतुल पुत्र रविंद्र (निवासी बंडीया), और 20 वर्षीय अंशु पुत्र प्रमोद (निवासी जमौर) के रूप में हुई है।
तीनों युवक नानकमत्ता से खटीमा जा रहे थे, तभी रास्ते में झनकट के पास यह दुर्घटना हो गई।
स्थानीय लोगों ने निभाई अहम भूमिका
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। एंबुलेंस के ज़रिए तीनों को उप जिला चिकित्सालय खटीमा पहुंचाया गया। अस्पताल के इमरजेंसी डॉ. अकलीम ने बताया कि युवकों को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें थीं।