देहरादून,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हो रही है। यह बैठक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र बेहद अहम मानी जा रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में पंचायत चुनाव की तिथियों और प्रक्रियाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।
पंचायत चुनाव को लेकर तैयार रिपोर्ट होगी पेश
बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडलीय उप समिति की रिपोर्ट को पेश किया जाएगा। इसके साथ ही पंचायतों में तैनात प्रशासकों के कार्यकाल को 31 जुलाई तक बढ़ाया गया है। 19 जून को आरक्षण प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपा जाना है, ऐसे में चुनाव की तैयारियों को लेकर फैसले की उम्मीद जताई जा रही है।
इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी निर्णय लिए जा सकते हैं:
आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया होगी आसान – अब परिवार रजिस्टर नकल के जरिए भी कार्ड बन सकेंगे।
रोगी कल्याण समितियाँ – ब्लॉक स्तर पर गठित की जाएंगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद है।
शिक्षा विभाग की ट्रांसफर प्रक्रिया ऑनलाइन – शिक्षकों की तबादला प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए यह कदम उठाया जाएगा।
अन्य प्रस्ताव जो चर्चा में रहेंगे:
रायपुर क्षेत्र की फ्रीज भूमि को मुक्त करने का प्रस्ताव
23 खेल अकादमियों की स्थापना के लिए लेगेसी प्लान
नंदा गौरा योजना में लाभ बढ़ाने और स्किल कोर्स के बाद अतिरिक्त सहायता राशि
उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण हेतु नीति निर्माण