
देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया अपने आखिरी चरण में है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी संशोधित अधिसूचना के मुताबिक, आज यानी 5 जुलाई को शाम 4 बजे तक ही नामांकन फॉर्म भरे जा सकेंगे। नामांकन की प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू हुई थी और अब तक 32,239 उम्मीदवार अपने पर्चे दाखिल कर चुके हैं। ऐसे में आज नामांकन के आखिरी दिन जिलों में भारी भीड़ देखने को मिल सकती है।
उत्तराखंड के हरिद्वार को छोड़कर बाकी 12 जिलों में पंचायत चुनाव होने हैं। इस बार कुल 66,418 पदों के लिए चुनाव होने हैं, लेकिन अभी तक करीब 50% पदों के लिए ही नामांकन हो पाया है।
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक: ग्राम पंचायत सदस्य के 55,587 पदों के मुकाबले अब तक 7,235 लोगों ने नामांकन किया है। ग्राम प्रधान के 7,499 पदों के लिए 15,917 उम्मीदवार मैदान में हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2,974 पदों के लिए 7,766 नामांकन भरे गए हैं।जबकि जिला पंचायत सदस्य के 358 पदों के लिए अब तक 1,321 लोगों ने पर्चे दाखिल किए हैं।