
उत्तराखंड: भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार, 6 अगस्त 2025 को उत्तरकाशी जनपद में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ क्षेत्रों में अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है, जिस पर रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 7 अगस्त 2025 को गर्जना, बिजली चमकने और तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने की चेतावनी दी गई है।
जिला प्रशासन ने संभावित आपदा जोखिम को देखते हुए नदी-नालों के जलस्तर में बढ़ोतरी, भूस्खलन, बादल फटने और सड़क मार्गों के बाधित होने की आशंका जताई है। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनज़र जरूरी कदम उठाए गए हैं।
आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा 22 (H) के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए उत्तरकाशी के सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 7 अगस्त 2025 (गुरुवार) को अवकाश घोषित किया गया है।