
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल एकदिवसीय दौरे पर नैनीताल जनपद में आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए वरिष्ठ निजी सचिव भूपेंद्र सिंह बसेड़ा ने बताया कि धामी शनिवार को दोपहर 12:00 बजे देहरादून स्थित जीटीसी हेलिपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे और 12:35 बजे नैनीताल जिले के रामनगर स्थित तरंगी रिजॉर्ट के अस्थायी हेलिपैड पर उतरेंगे। वहां से मुख्यमंत्री कार द्वारा जिम कॉर्बेट मैरियट रिजॉर्ट एंड स्पा, रामनगर पहुंचेंगे, जहां वह रिजॉर्ट के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 02:00 बजे रामनगर के तरंगी रिजॉर्ट हेलिपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा आर्मी हेलिपैड, अल्मोड़ा के लिए रवाना होंगे। इस दौरे को प्रदेश में पर्यटन और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुख्यमंत्री का यह दौरा जनपद नैनीताल के विकास और पर्यटन क्षेत्र में नई पहलों को गति देने के लिए किया जा रहा है। इस यात्रा से पर्यटन को मजबूती मिलने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को लाभ होने की उम्मीद है।