
मुक्तेश्वर व आस-पास के पर्यटन स्थलों पर मई के तीसरे शनिवार और रविवार को पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। लंबे समय से मंदी झेल रहे पर्यटन कारोबार में इससे नई जान आ गई है।
होटल एसोसिएशन मुक्तेश्वर के अध्यक्ष सुदर्शन शाही ने बताया कि हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और नैनीताल में हुई कुछ घटनाओं के कारण पहाड़ी क्षेत्रों का पर्यटन प्रभावित हुआ था। हालांकि अब स्थितियां सामान्य हो चुकी हैं और पर्यटकों का रुझान दोबारा इन क्षेत्रों की ओर बढ़ने लगा है।
उन्होंने बताया कि इस वीकेंड पर पर्यटकों की आमद लगभग 35 से 40 प्रतिशत तक दर्ज की गई। रविवार को सैकड़ों पर्यटक वाहन मुक्तेश्वर पहुंचे, जिससे स्थानीय होटल, रेस्टोरेंट और अन्य पर्यटन व्यवसायों में रौनक लौटती दिखाई दी।
पर्यटन स्थलों जैसे चोली की जाली, हिमालय दर्शन और भालूगढ़ वाटरफॉल पर भी पर्यटकों की खासी भीड़ देखने को मिली। व्यवसायियों को उम्मीद है कि मई के अंतिम सप्ताह और आने वाले दिनों में यह रफ्तार और तेज होगी।