मुक्तेश्वर में वीकेंड पर उमड़ी सैलानी , पर्यटन कारोबार में लौटी रौनक
रिपोर्टर : पंकज कुमार टम्टा धारी
मई -के तीसरे शनिवार और रविवार को मुक्तेश्वर और आस पास के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की अच्छी खाशी भीड़ देखने को मिली।
जिससे लंबे समय से सुस्त पड़े पर्यटन कारोबार में जान आने लगी।होटल एसोसिएशन मुक्तेश्वर के अध्यक्ष सुदर्शन शाही ने बताया कि भारत पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव और नैनीताल में हुई कुछ घटनाओं के चलते पहाड़ी इलाकों का पर्यटन प्रभावित हुआ था। लेकिन अब हालात सामान्य हो चुके हैं।और मई के अंतिम सप्ताह में पर्यटन में और तेज़ी की उम्मीद है,उन्होंने बताया कि इस वीकेंड पर लगभग 35 से 40 प्रतिशत पर्यटक आगमन दर्ज किया गया। रविवार को सैकड़ों पर्यटक वाहन मुक्तेश्वर पहुंचे,जिससे स्थानीय होटल, रेस्टोरेंट और अन्य पर्यटन व्यवसायों में रौनक लौटती नजर आई। चोली की जाली, हिमालय दर्शन , और भालूगढ़ वाटरफॉल जैसे पिकनिक स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ दिखाई दी। उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी सप्ताहों में यह रफ्तार और तेज होगी।