नैनीताल, उत्तराखंड के नैनीताल और उसके आस-पास के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों पर्यटन सीजन अपने चरम पर है। देशभर से पर्यटक यहां की प्राकृतिक खूबसूरती और शांति का अनुभव करने आते हैं, लेकिन कुछ पर्यटक ऐसे भी हैं जो अपनी विचित्र और अमानवीय गतिविधियों से इन शांत वादियों की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला नैनीताल से कुछ दूरी पर स्थित सातताल क्षेत्र में सामने आया है, जहां कुछ पर्यटक एयर गन से पक्षियों का शिकार करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। वीडियो बनाने वाले स्थानीय ग्रामीणों और पक्षीप्रेमियों के अनुसार, ये पर्यटक प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से आए हुए थे और उन्होंने खुलेआम एयरगन का प्रयोग कर उड़ते हुए पक्षियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।
स्थानीय पर्यावरण प्रेमियों और वन्यजीव संरक्षण से जुड़े लोगों ने इस घटना पर कड़ा आक्रोश जताया है। उनका कहना है कि यह कार्य न केवल वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है, बल्कि इससे स्थानीय जैव विविधता को भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है। सातताल पक्षियों की कई दुर्लभ प्रजातियों का घर है और यहां ऐसा कृत्य असहनीय है।
सूचना मिलने पर वन विभाग हरकत में आया है। डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने जानकारी दी कि मामले की गंभीरता को देखते हुए रेंज ऑफिसर विजय मेलकानी की अगुवाई में कार्रवाई शुरू कर दी गई है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।।