
नैनीताल ज़िले के प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में 14 और 15 जून 2025 को स्थापना दिवस के अवसर पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है। इस दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों को यात्रा के दौरान किसी परेशानी से बचाने के लिए वाहन पार्किंग, शटल सेवा और डायवर्जन रूट निर्धारित किए गए हैं।
14 और 15 जून को ये रहेंगे प्रमुख नियम:
-
बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
-
दोपहिया वाहन भी कैंची धाम तक नहीं जा पाएंगे।
-
श्रद्धालुओं को सैनिटोरियम, विकास भवन भीमताल या खैरना पार्किंग में वाहन पार्क करना होगा।
-
वहां से उन्हें शटल सेवा के ज़रिए मंदिर तक पहुँचाया जाएगा।
मुख्य पार्किंग स्थल:
-
सैनिटोरियम पार्किंग भवाली
-
विकास भवन पार्किंग, भीमताल
-
खैरना पार्किंग
-
नैनीबैंड-2, नैनीताल रोड
-
पनीराम ढाबा, अल्मोड़ा रोड
-
रामलीला मैदान, भवाली
-
आईएसबीटी पार्किंग, गौलापार हल्द्वानी
डायवर्जन रूट की प्रमुख बातें:
-
हल्द्वानी-काठगोदाम से कैंची धाम आने वाले वाहनों को भवाली में रोककर शटल सेवा से भेजा जाएगा।
-
भीमताल या अल्मोड़ा की ओर से आने वाले श्रद्धालु भी अपने वाहन निर्धारित पार्किंग में ही छोड़ें।
-
नैनीताल से कैंची धाम जाने वाले यात्रियों को भी केवल शटल सेवा से ही मंदिर जाने की अनुमति होगी।
-
पर्यटक वाहन अगर पार्किंग स्थल फुल होने पर हल्द्वानी पहुँचते हैं, तो उन्हें गौलापार क्षेत्र में पार्क कराकर शटल सेवा दी जाएगी।
पुलिस की अपील:
नैनीताल पुलिस ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अनुरोध किया है कि भीड़ और जाम से बचने के लिए निजी वाहन के बजाय शटल सेवा का प्रयोग करें। साथ ही, सभी लोग निर्धारित रूट प्लान का पालन करें ताकि व्यवस्था बनी रहे और यात्रा सुखद हो।