
38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह के मद्देनजर हल्द्वानी शहर में यातायात प्रबंधन के लिए विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। यह प्लान 28 जनवरी 2025 को शाम 5:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
डायवर्जन प्लान:
- ओके होटल तिराहा से रोडवेज चौराहा:
यह मार्ग सभी वाहनों के लिए ज़ीरो जोन रहेगा। - रामपुर रोड से आने वाले वाहन:
आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर जेल रोड तिराहा, अल्मोड़ा अर्बन बैंक, और नैनीताल बैंक तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। - बरेली रोड से आने वाले वाहन:
गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर आईटीआई तिराहा और जेल रोड होते हुए गंतव्य पर पहुंचेंगे। - कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहन:
सभी वाहन कालाढूंगी तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। - रामपुर रोड की बसें:
रामपुर रोड से आने वाली बसें टीपी नगर से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम, तीनपानी, गोलापुल और बनभूलपुरा होते हुए रोडवेज तक आएंगी। - बरेली रोड की बसें:
बरेली रोड से आने वाली बसें तीनपानी से गोलापार और फिर गोलापुल होते हुए रोडवेज तक जाएंगी। - कालाढूंगी रोड की बसें:
कालाढूंगी रोड से आने वाली बसें लालडांट से डायवर्ट होकर हाइडल, नैनीताल बैंक तिराहा, और रोडवेज की ओर जाएंगी।
यह यातायात प्लान सुचारू संचालन और समारोह में शामिल होने वाले लोगों की सुविधा के लिए लागू किया गया है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से सहयोग और वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है।