देहरादून: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 जून से 21 जून तक उत्तराखंड दौरे पर रहेंगी। इस दौरान उनकी सुरक्षा और आवाजाही को ध्यान में रखते हुए देहरादून पुलिस ने तीन दिनों के लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया है। शहर के कई प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन रहेगा, जिससे लोगों को पहले से तय वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करना होगा।
19 जून को ट्रैफिक डायवर्जन:
ऋषिकेश से देहरादून आने वाले वाहन: भानियावाला-रानीपोखरी-थानो होते हुए 6 नंबर पुलिया-सर्वे चौक से शहर में प्रवेश, ऋषिकेश से मसूरी: साईं मंदिर-आईटी पार्क होते हुए।, हरिद्वार से देहरादून: डोईवाला-कारगी चौक के रास्ते।, मसूरी से बाहर जाने वाले: ओल्ड मसूरी रोड-सहस्त्रधारा मार्ग।,डायवर्जन समय: दोपहर 2:30 से शाम 5:30 तक।
20 जून को डायवर्जन:
मसूरी जाने वाले वाहन: ईसी रोड-सर्वे चौक-सहस्त्रधारा क्रॉसिंग-साईं मंदिर रूट।, मसूरी से लौटने वाले: कुठालगेट-ओल्ड मसूरी रोड-आईटी पार्क से। डायवर्जन समय: सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक।
21 जून को ट्रैफिक प्लान:
ऋषिकेश/हरिद्वार से आने वाले वाहन: थानो और दूधली मार्ग से।,मसूरी जाने वाले: शिमला बाईपास-जीएमएस रोड-कैंट-अनारवाला रूट। डायवर्जन समय: सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक।
एसएसपी अजय सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि आवश्यक यात्रा को टालें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।