पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए कुमाऊं मंडल की आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने सोमवार को कैंची धाम का दौरा कर यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ट्रैफिक नियंत्रण के लिए सीसीटीवी और ड्रोन की मदद से निगरानी की जाए, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा न हो।
आईजी ने पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिए कि पर्यटन सीजन में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने कंट्रोल रूम में एक मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित करने की बात कही, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पर लगातार नजर रखी जा सके। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि ट्रैफिक नियंत्रण के लिए जरूरी संसाधनों का बेहतर उपयोग किया जाए और संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर पार्किंग, भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन सेवाओं को प्रभावी तरीके से संचालित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान कैंची धाम में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। पुलिस अधिकारियों ने आईजी को वर्तमान पार्किंग व्यवस्था की जानकारी दी, जिस पर उन्होंने इसे और अधिक सुव्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों और मंदिर प्रबंधन से चर्चा कर सुझाव भी लिए, जिससे यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।
निरीक्षण के बाद आईजी ने बाबा के दर्शन भी किए और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एसएसपी पीएन मीणा, एसपी यातायात डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ प्रमोद साह, यातायात निरीक्षक वेद प्रकाश भट्ट और कोतवाल उमेश मलिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।