
नैनीताल:
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर सोमवार को भीमताल स्थित विकास भवन सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में जिले के आठों विकासखंडों से आए 71 निर्वाचन अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अनामिका ने बताया कि प्रथम चरण में उम्मीदवारों को 2 जुलाई से 5 जुलाई 2025 तक नाम निर्देशन पत्र वितरित किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 7 जुलाई से 9 जुलाई तक निर्धारित है, जबकि नाम वापसी की तिथि 10 और 11 जुलाई होगी। निर्वाचन प्रतीक चिन्हों का आवंटन 14 जुलाई को किया जाएगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी, जिसका पालन सख्ती से कराया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की आशंका होने पर नोडल अधिकारियों या कंट्रोल रूम से तत्काल संपर्क करने के निर्देश दिए गए।
जिला विकास अधिकारी गोपाल गोस्वामी और जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) हर्ष बहादुर चंद ने जानकारी दी कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को जाति प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित प्रारूपों में शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
ग्राम पंचायत सदस्य के लिए प्रारूप अ
ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रारूप ब
इसके अतिरिक्त, मतपत्रों के रंगों को लेकर जानकारी दी गई:
ग्राम पंचायत सदस्य: सफेद
ग्राम प्रधान: हरा
क्षेत्र पंचायत सदस्य: नीला
जिला पंचायत सदस्य: गुलाबी
प्रशिक्षण में मतदान दलों के गठन, उनके कार्य दायित्व, मतदान प्रक्रिया और संभावित विशेष परिस्थितियों से कैसे निपटा जाए, इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
साथ ही यह बताया गया कि 25 जुलाई 2019 के बाद यदि किसी अभ्यर्थी के दो से अधिक जैविक बच्चे हैं, तो वह चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य होगा। इसी तरह राज्य या केंद्र सरकार की पोषित योजना से मानदेय प्राप्त करने वाले व्यक्ति भी चुनाव में भाग नहीं ले सकेंगे।
कार्यक्रम के अंत में अवगत कराया गया कि जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का विशेष प्रशिक्षण 2 जुलाई 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे, ईटीसी बागजाला हल्द्वानी में आयोजित किया जाएगा। बैठक में सभी खंड विकास अधिकारी समेत निर्वाचन से जुड़े प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।