उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से उत्तरकाशी जनपद के क्लस्टर विद्यालयों के लिए 15 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पहल से स्कूली बच्चों के आवागमन में सुविधा होगी और समय की भी बचत होगी। सीएम ने कहा कि इस तरह के नवाचार से बच्चों की पढ़ाई में सहूलियत मिलेगी और शिक्षा का स्तर बेहतर होगा।
उत्तरकाशी जिले के नगरीय क्षेत्र में 15 क्लस्टर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने जिला खनिज न्यास फाउंडेशन एवं अनटाइड फंड से 15 बसों की खरीद को मंजूरी दी थी। प्रति बस 20 लाख रुपये की लागत से कुल 3 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई।
इन बसों को विकासखंड नौगांव में 5, भटवाड़ी और डुंडा में 3-3, पुरोला में 2 और चिन्यालीसौड़ तथा मोरी में 1-1 बस दी गई है। मुख्यमंत्री ने इस प्रयास को सराहनीय बताया और कहा कि सरकार बच्चों की शिक्षा और सुविधाओं को लेकर प्रतिबद्ध है।