
उत्तराखंड: उत्तरकाशी जिले के धनारी क्षेत्र में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। पिपली के पास सड़क से गुजर रहे एक मैक्स वाहन पर अचानक भारी पेड़ गिर पड़ा। वाहन में उस समय 6 से 7 यात्री सवार थे। पेड़ गिरते ही पूरे वाहन में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।
हादसे में सभी यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और 108 आपातकालीन सेवा की टीम तुरंत मौके पर पहुँची और राहत कार्य शुरू किया। सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।