
नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में इस बार पर्यटन सीजन ने समय से पहले ही रौनक जमा दी है। वीकेंड पर हजारों की संख्या में पर्यटकों की आमद दर्ज की गई, जिससे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर चहल-पहल बढ़ गई। शनिवार को 10,000 से अधिक सैलानी नैनीताल पहुंचे, और रविवार को भी यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
पर्यटकों की बढ़ती भीड़ के कारण होटल और गेस्ट हाउस के कमरों के दाम 20-30% तक बढ़ गए हैं। वहीं, भवाली से यातायात डायवर्ट होने के चलते शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। स्नोव्यू मार्ग सहित कई इलाकों में बार-बार जाम लगने से यातायात प्रभावित हुआ।
चिड़ियाघर, केव गार्डन, बॉटनिकल गार्डन, हिमालय दर्शन और मालरोड पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी। सैलानियों ने नौका विहार का आनंद उठाया और नैना देवी बर्ड रिजर्व क्षेत्र पंगोट, सौड़, बगड़ और मंगोली में भी पर्यटकों की संख्या अचानक बढ़ गई।
शहर में शाम के समय हल्की बूंदाबांदी हुई, हालांकि अधिकतर समय मौसम सामान्य बना रहा। बादलों की आवाजाही दिनभर जारी रही, और शाम होते-होते हल्की ठंड महसूस की गई।