ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब हरिद्वार जा रही पैसेंजर ट्रेन में चढ़ते समय ड्यूटी पर तैनात टीटी (ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर) सरीन कुमार का पैर फिसल गया। ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसने से उनका पैर बुरी तरह कुचल गया और सिर पर भी गंभीर चोट आई। गंभीर हालत में उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका पैर काट दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, टीटी सरीन कुमार मंगलवार सुबह ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से हरिद्वार जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में ड्यूटी पर थे। ट्रेन में चढ़ते समय अचानक उनका पैर फिसल गया और वे प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गए। इस दौरान ट्रेन चल पड़ी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्टेशन पर मौजूद रेलवे अधिकारियों ने जब उन्हें गिरते हुए देखा, तो तुरंत स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को रुकवाया। रेलवे कर्मचारियों ने उन्हें संभालकर बाहर निकाला और एम्बुलेंस (108) के जरिए एम्स ऋषिकेश भिजवाया।
एम्स के डॉक्टरों ने टीटी का पैर बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन गंभीर चोट के चलते उन्हें असफलता हाथ लगी और डॉक्टरों को उनका पैर काटना पड़ा।
ऋषिकेश जीआरपी चौकी प्रभारी आनंद गिरी गोस्वामी ने बताया कि हादसे के बाद टीटी सरीन कुमार को तत्काल अस्पताल भेजा गया और परिजन भी मौके पर मौजूद हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों और कर्मचारियों को ट्रेन में चढ़ते समय सावधानी बरतने की अपील की है।