
टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक अंतर्गत ग्यारह गांव हिंदाव के अंथवाल के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि दुर्घटना पूर्वांल गांव मोटर मार्ग पर हुई, जब कार संतुलन खो बैठी और पलटकर खाई में जा गिरी। कार में कुल तीन लोग सवार थे।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी पहुंचाया। रास्ते में ही दो लोगों की मौत हो गई। पिलखी अस्पताल के प्रभारी डॉ. आशीष ने बताया कि तीसरे घायल की हालत गंभीर है, जिसे बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया है।