
भुजिया घाट के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक कार संतुलन खो बैठी और सीधे गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया है। वहीं पुलिस ने मृत युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत की असली वजह साफ हो सके।
मिली जानकारी के मुताबिक भुजिया घाट इलाके में जब मैगी खाने के इरादे से कुछ दोस्त निकले थे तो रास्ते में उनकी कार बेकाबू हो गई और सीधा नीचे जा गिरी। हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक युवक ने वहीं दम तोड़ दिया जबकि बाकी दो की हालत भी ठीक नहीं है। पुलिस ने मृतक की पहचान सूरज सिंह के रूप में की है जो तारा सिंह का बेटा था और बिंदुखत्ता का रहने वाला था।