
रुद्रपुर: उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले में किच्छा पुलिस ने दो शातिर गौ तस्करों को मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। मुठभेड़ के दौरान दोनों तस्करों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने खुद जिला अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली और आरोपियों से पूछताछ भी की। दोनों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि पिपलिया मोड़ के पास जंगल में कुछ लोग गौकशी की फिराक में हैं। किच्छा कोतवाली पुलिस तत्काल हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर आरोपियों की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों तस्कर घायल हो गए।
पुलिस को एक दिन पहले ही बंगाली कॉलोनी आज़ाद नगर में गौकशी की सूचना मिली थी। वहां छापा मारने पर आरोपी फरार हो गए थे। उसी कड़ी में दोबारा पिपलिया जंगल में इनकी गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई की।
पूछताछ में एक आरोपी कफिल (27 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 19, सिरौली कला, किच्छा ने बताया कि वह अपनी पत्नी को तोहफा देना चाहता था लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उसने फिर से गौकशी का रास्ता चुना। दूसरा आरोपी अजीम (24 वर्ष), सिरौली कला का ही रहने वाला है।
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ किच्छा और पुलभट्टा थाने में कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है और पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।