
हल्द्वानी/लालकुआं नैनीताल जनपद के हल्दूचौड़ चौकी अंतर्गत किशनपुर सकुलिया ग्राम पंचायत के बकुलिया गांव से मंगलवार देर शाम एक हृदयविदारक घटना सामने आई। नहाने के लिए गौला नदी की ओर गए दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। बुधवार सुबह जब दोनों के शव बरामद किए गए तो पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम करीब पांच बजे बकुलिया निवासी अंकित भौर्याल (15 वर्ष), पुत्र दीवान सिंह भौर्याल और कृष दानू (15 वर्ष), पुत्र दरबान सिंह दानू अपने घर से यह कहकर निकले थे कि वे गौला नदी में नहाने जा रहे हैं। जब देर रात तक दोनों घर नहीं लौटे तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। ग्रामीणों को सूचना दी गई, जिसके बाद निवर्तमान ग्राम प्रधान विपिन चंद्र जोशी और अन्य ग्रामीणों ने पूरी रात बच्चों की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
बुधवार तड़के पुनः खोजबीन शुरू की गई। इसी दौरान नदी किनारे दोनों किशोरों के कपड़े मिलने से शंका पक्की हो गई कि वे डूब गए हैं। ग्रामीणों ने तुरंत गांव के गोताखोरों को बुलाया। थोड़ी मशक्कत के बाद पहले एक किशोर का शव मिला और फिर करीब 11 बजे दूसरे किशोर का शव भी बरामद कर लिया गया।
इस हृदय विदारक घटना ने बकुलिया ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। दोनों किशोर मोटाहल्दू के एक निजी स्कूल में पढ़ते थे—अंकित कक्षा 9 का छात्र था, जबकि कृष कक्षा 10 में पढ़ता था। दोनों गहरे मित्र भी थे।
घटना के बाद से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों की आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं। गांव में हर तरफ मातम पसरा हुआ है और लोग इस असामयिक क्षति से बेहद व्यथित हैं।