उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर पेश किया है। आयोग ने ग्रुप C के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 416 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिनमें ग्राम विकास अधिकारी, राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी), सहायक समीक्षा अधिकारी, निजी सहायक, सहायक अधीक्षक समेत अन्य पद शामिल हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और इच्छुक अभ्यर्थी 15 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) तथा दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपये शुल्क देना होगा। आयोग ने बताया है कि इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।
यह भर्ती अभियान उत्तराखंड के युवाओं को सरकारी सेवा में आने का एक अच्छा अवसर प्रदान करता है। योग्य उम्मीदवारों से समय पर आवेदन करने की अपील की गई है ताकि वे परीक्षा में शामिल होकर चयन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकें।