
हरिद्वार जिले में झबरेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत एक और ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति ने खुद को ‘सतीश’ नाम का साधु बताया था और गांव-गांव भिक्षा मांग रहा था। लेकिन पुलिस जांच में उसका असली नाम सलीम पुत्र हनीफ, निवासी रायसी, लक्सर (वर्तमान निवासी झबरेड़ा) पाया गया।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार में ढोंगी बाबाओं के खिलाफ अभियान तेज़ी से चल रहा है। इस क्रम में ग्राम सुनहेटी आलापुर के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि एक संदिग्ध व्यक्ति गांव में घूमकर साधु के वेश में भिक्षा मांग रहा है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी इकबालपुर नितिन बिष्ट मौके पर पहुंचे और उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए चौकी लाया गया।
पूछताछ में व्यक्ति ने कबूल किया कि उसका नाम सलीम है और वह झबरेड़ा कस्बे में रहता है। पुलिस ने सलीम के खिलाफ पहचान छिपाकर फर्जी साधु बनने और लोगों को धोखा देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने कहा कि ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत इस तरह के ढोंगी बाबाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।