देहरादून: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश में मंगलवार को 5वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। इस खास मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।
समारोह के दौरान जे.पी. नड्डा संस्थान में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें ट्रॉमा सेंटर में “पिक्चर आर्काइविंग एंड कम्युनिकेशन सिस्टम (PACS)”, PET-CT सुविधा और ‘सेंटर फॉर एडवांस्ड पीडियाट्रिक्स’ का लोकार्पण शामिल है।
इसके अलावा, नवनिर्मित आयुष भवन का उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें एकीकृत चिकित्सा विभाग, आयुष वेलनेस पथ और योग स्टूडियो भी शामिल होंगे।
यह दीक्षांत समारोह न केवल मेडिकल छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक अवसर होगा, बल्कि राज्य में उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक अहम कदम भी माना जा रहा है।