
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए छात्रों को राहत दी है। बोर्ड ने निर्णय लिया है कि फेल हुए छात्रों को तीन अवसरों में परीक्षा देकर पास होने का मौका मिलेगा।
कितने छात्र फेल हुए?
-
हाईस्कूल (10वीं): कुल 1,09,8559 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से लगभग 10 हजार छात्र फेल हो गए।
-
इंटरमीडिएट (12वीं): 1,06,345 परीक्षार्थियों में से 18 हजार छात्र असफल रहे।
किसे मिलेगा दोबारा मौका?
-
हाईस्कूल में दो विषयों में फेल छात्र।
-
इंटरमीडिएट में एक विषय में फेल छात्र।
तीन बार सुधार परीक्षा का मौका
-
पहला अवसर:
-
अप्रैल/मई 2025 में परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे।
-
जुलाई 2025 में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
-
-
दूसरा अवसर:
-
छात्र चाहें तो 2026 की मुख्य परीक्षा में दोबारा शामिल हो सकते हैं।
-
-
तीसरा अवसर:
-
2026 की मुख्य परीक्षा के बाद एक अतिरिक्त सुधार परीक्षा दी जाएगी।
-
बोर्ड के अपर सचिव बृहमोहन रावत ने बताया कि यह निर्णय छात्रों के शैक्षणिक भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि वे अगली कक्षा में प्रवेश का मौका न खोएं।