
उत्तराखंड वन विभाग को कैंपा योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपये का बजट मिलने वाला है। इस बजट का उपयोग क्षतिपूरक वनीकरण, जलागम क्षेत्र उपचार, वनाग्नि नियंत्रण और वन्यजीव प्रबंधन जैसी योजनाओं में किया जाएगा। विभाग द्वारा शासन को बजट का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसके बाद पहले चरण में लगभग 235.30 करोड़ रुपये की राशि जारी होने जा रही है।
इस बजट से प्रदेशभर में वृक्षारोपण किया जाएगा और पौधों के अनुरक्षण के लिए भी व्यवस्था की गई है। करीब 1600 हेक्टेयर क्षेत्र में इस वर्ष पौधारोपण किया जाएगा, वहीं अगले वर्ष 1500 हेक्टेयर क्षेत्र में वृक्षारोपण का लक्ष्य तय किया गया है।
जलागम क्षेत्र उपचार के लिए 55 करोड़ रुपये, वनाग्नि नियंत्रण के लिए 12 करोड़ रुपये और वन्यजीव प्रबंधन के लिए 10 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं। इसके अलावा 72 करोड़ रुपये की राशि से वन नर्सरी और अन्य जरूरी कार्य किए जाएंगे।