
देवघार के खत से जुड़े रडू गांव के खेड़ा रूपाहा में शुक्रवार शाम एक भयावह अग्निकांड हुआ, जिसमें तीन परिवारों के मकान जलकर राख हो गए। घटना करीब चार बजे की है, जब परिवार के सदस्य खेतों और बागों में काम कर रहे थे आग लगने से तीनों परिवारों को लाखों का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि यह आग पास के जंगल से फैलते हुए रिहायशी इलाके तक पहुंची, जिससे लकड़ी से बने दो मंजिला मकान पलभर में लपटों की चपेट में आ गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग सबसे पहले कृषक उदय सिंह के मकान में लगी। देखते ही देखते इसने सुरेंद्र और जसरी देवी के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी विकराल थी कि ग्रामीणों के प्रयास नाकाफी साबित हुए। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम योगेश सिंह मेहरा ने तहसीलदार त्यूणी से तत्काल जांच रिपोर्ट मांगी है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित परिवारों को जल्द ही आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अग्निकांड में पीड़ित परिवारों का वर्षों का सामान जलकर खाक हो गया। उन्होंने शासन-प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है, ताकि वे फिर से अपने घरों को खड़ा कर सकें।