चमोली जनपद के ज्योतिर्मठ क्षेत्र में कल रविवार को एक जली हुई कार मिलने के बाद आज सोमवार को बड़ा खुलासा हुआ है। कार के भीतर एक महिला का अधजला शव बरामद हुआ है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है।
रविवार को सुबह ज्योतिर्मठ के निकट भविष्य बदरी क्षेत्र के चाचड़ी गांव के पास तपोवन-सुभाई मार्ग किनारे एक कार जली हुई हालत में पाई गई थी। गांव के ही युवक सौरभ ने कार को देखकर पुलिस को सूचना दी थी। आज जब पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की गहन छानबीन की, तो कार के भीतर से एक जला हुआ शव बरामद हुआ। शव की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है, लेकिन राख के बीच मिले एक मंगलसूत्र के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि शव किसी महिला का है। कार कर्नाटक नंबर की पाई गई है, जिससे पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह गाड़ी किसकी थी और वह व्यक्ति यहां कैसे पहुंचा।
स्थानीय लोगों ने बताई अहम जानकारी — खुद को भाई-बहन बताने वाले जोड़े पर शक
पुलिस को पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि बीते करीब तीन महीने से एक युवक और युवती भविष्य बदरी क्षेत्र के ढाक गांव में किराये पर रह रहे थे। दोनों अक्सर इसी कार में घूमते थे और खुद को भाई-बहन बताते थे। लोगों ने उन्हें शनिवार रात करीब 9 बजे तक क्षेत्र में घूमते हुए देखा था, जबकि रविवार सुबह कार जली हालत में मिली।
मोबाइल नंबर, पेमेंट ट्रांजैक्शन और सीसीटीवी से जांच आगे बढ़ी
पुलिस को जांच में पता चला कि युवक-युवती ने क्षेत्र में कुछ दुकानों से ऑनलाइन भुगतान किया था। इन भुगतानों से दो मोबाइल नंबर हाथ लगे हैं, जिन्हें अब ट्रेस किया जा रहा है। इसके अलावा क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज में दोनों साथ में नजर आए हैं।
आधी जली जैकेट खाई में मिली—ड्रोन से युवक की तलाश जारी
मौके पर जांच के दौरान सड़क के नीचे खाई में एक आधी जली जैकेट मिली है। इससे पुलिस को आशंका है कि युवक खाई में गिरा हो सकता है या भागने की कोशिश में नीचे उतर गया हो। पुलिस ने युवक की तलाश के लिए ड्रोन की मदद ली है और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
पुलिस ने गठित की जांच टीम, फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट ने जानकारी दी कि मामले की गहनता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम बनाई गई है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है और कार व शव से साक्ष्य एकत्र कर रही है। शव की शिनाख्त और मौत के कारणों का पूरा खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।