
Oplus_131072
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में जनहित से जुड़े विभिन्न विभागीय दायित्वों का आवंटन किया है। इस निर्णय से राज्य में जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और अनुश्रवण को बढ़ावा मिलेगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न महानुभावों को विभिन्न पदों पर दायित्व सौंपे गए हैं। इनमें वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद, राज्य महिला आयोग, उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद, वन पंचायत सलाहकार परिषद और अन्य महत्वपूर्ण समितियां शामिल हैं।
इन नियुक्तियों में हरक सिंह नेगी (चमोली) को वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद का उपाध्यक्ष, ऐश्वर्या रावत (रुद्रप्रयाग) को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष, गंगा विष्ट (अल्मोड़ा) को राज्य महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष, श्याम अग्रवाल (देहरादून) को उत्तराखंड आवास सलाहकार परिषद का उपाध्यक्ष और शांति मेहरा (नैनीताल) को वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
इसके अलावा, भगवत प्रसाद मकवाना (देहरादून) को उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग का उपाध्यक्ष, हेमराज विष्ट (पिथौरागढ़) को राज्य स्तरीय खेल परिषद का उपाध्यक्ष, रामचंद्र गौड़ (चमोली) को वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद का अध्यक्ष और पूरन चंद नैलवाल (अल्मोड़ा) को प्रवासी उत्तराखंड परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
सरकार ने यह दायित्व प्रदेश के समग्र विकास और योजनाओं के सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए सौंपे हैं। इससे प्रदेश में विभागीय कार्यों को और गति मिलेगी और जनहित से जुड़े मुद्दों पर अधिक प्रभावी रूप से कार्य किया जा सकेगा।