
देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 28 जून को जारी संशोधित चुनाव कार्यक्रम के बाद से ही राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों को धार देनी शुरू कर दी है। नामांकन की प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू हो चुकी है, जो 5 जुलाई तक चलेगी।
पहले दिन 2167 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
राज्य के 12 जिलों (हरिद्वार को छोड़कर) में पहले ही दिन कुल 2167 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें:
264 नामांकन सदस्य ग्राम पंचायत के लिए
1337 नामांकन प्रधान ग्राम पंचायत के लिए
534 नामांकन सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए
42 नामांकन सदस्य जिला पंचायत के लिए दाखिल किए गए हैं।
चुनाव के लिए 30 जून से निर्देशन पत्रों की बिक्री शुरू हुई थी, जो 5 जुलाई तक चलेगी। आयोग के अनुसार अब तक कुल 50,553 निर्देशन पत्रों की बिक्री हो चुकी है।
12 जिलों में 66,418 पदों पर चुनाव
उत्तराखंड के 12 जिलों में कुल 66,418 पदों पर पंचायत चुनाव होंगे:
सदस्य ग्राम पंचायत: 55,587 पद
प्रधान ग्राम पंचायत: 7,499 पद
सदस्य क्षेत्र पंचायत: 2,974 पद
सदस्य जिला पंचायत: 358 पद