उत्तराखंड परिवहन निगम अपनी बसों की निगरानी को आधुनिक बनाने जा रहा है। जल्द ही सभी रोडवेज बसों में जीपीएस डिवाइस और ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस पहल से बसों के संचालन, माइलेज और सवारियों की सुरक्षा पर कड़ी नजर रखी जा सकेगी।परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने अधिकारियों को जीपीएस और सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए हैं। जीपीएस की मदद से बसों की रियल-टाइम ट्रैकिंग संभव होगी, जिससे वे निर्धारित रूट से भटक नहीं पाएंगी। इससे माइलेज की सटीकता भी सुनिश्चित होगी और यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी।
अभी तक बसों में लगे कैमरों की फुटेज हार्ड डिस्क में स्टोर होती थी, जिसे जांच के दौरान ही देखा जा सकता था। लेकिन नए ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम से लाइव मॉनिटरिंग की सुविधा देंगे। इससे बसों में सुरक्षा और अनुशासन बेहतर होगा, ड्राइवर और कंडक्टर भी अधिक जिम्मेदारी से काम करेंगे। सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद यात्रियों के साथ किसी भी तरह की अभद्रता, छेड़छाड़ या अपराध की घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई हो सकेगी। इससे यात्रियों को अधिक सुरक्षित माहौल मिलेगा।
एमडी रीना जोशी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम हो रहा है। पहले उन कंपनियों से रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) लिए जाएंगे, जो यह सुविधा उपलब्ध करा सकती हैं। इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया पूरी होगी।