
चंपावत: चंपावत जिले के टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह एक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा चलथी से पहले सिन्याड़ी नामक स्थान पर हुआ, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। सौभाग्यवश, बस सड़क पर ही पलटी और खाई में गिरने से बच गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हादसे में कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अन्य बस से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। दुर्घटना के समय बस में कुल 25 यात्री सवार थे।
टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए इस हादसे की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में सहयोग किया। दुर्घटनाग्रस्त बस उत्तराखंड परिवहन निगम के पिथौरागढ़ डिपो की थी, जिसका नंबर यूके07पीए-3201 बताया जा रहा है। बस की स्थिति को देखते हुए इसकी तकनीकी जांच की आवश्यकता जताई जा रही है।