
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब श्रीनगर की ओर जा रही एक मिनी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में चार लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। बस संख्या UK12PB0177 पौड़ी बस अड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर के लिए रवाना हुई थी
हादसा दोपहर करीब 3 बजे तहसील पौड़ी के कोठार बैंड के पास हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस में कुल 18 लोग सवार थे। खाई में गिरने के कारण बस में बैठे यात्री गंभीर रूप से घायल हो ग हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से निकालने में मदद की। इसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज किया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी भेजा गया है।
जिलाधिकारी आशीष चौहान तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए। प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया कि घायलों को जल्द से जल्द बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है। अस्पताल में घायलों के परिजनों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है।
प्रारंभिक जांच में बस का अनियंत्रित होना हादसे की वजह माना जा रहा है। प्रशासन ने हादसे के विस्तृत कारणों की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी है|