ऋषिकेश के फूलचट्टी में आयोजित महिला केनाय सलालम सी-1 प्रतियोगिता में उत्तराखंड की रीना सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। इस उपलब्धि के लिए उत्तराखंड सरकार ने रीना सेन को 12 लाख रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है, जो किसी भी राज्य द्वारा राष्ट्रीय खेलों में दी जाने वाली सबसे अधिक राशि है।
प्रतियोगिता के सी-1 केनाय ओपन सलालम इवेंट में मध्यप्रदेश की पल्लवी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया, जबकि आंध्र प्रदेश की चेतना भगवती ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। रीना की इस उपलब्धि से उत्तराखंड का नाम नेशनल गेम्स में और ऊंचा हुआ है।