
देहरादून/उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में आई आपदा के बाद प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण कर राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।
धराली में मंगलवार को अचानक आई बाढ़ और मलबे ने व्यापक तबाही मचाई है। खीर गंगा नदी में उफान के चलते गंगोत्री यात्रा के प्रमुख पड़ाव धराली गांव के बाजार क्षेत्र को भारी नुकसान हुआ। महज आधे मिनट में आई तबाही ने कई होटल, होमस्टे और मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हुए हैं।
पीएम मोदी ने की सीएम से बात, केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत कर धराली आपदा की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार राहत कार्यों में पूरी तत्परता से लगी है और सभी एजेंसियां आपसी तालमेल के साथ कार्य कर रही हैं। इस पर पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
130 से अधिक लोगों का रेस्क्यू, मार्ग खोलने का कार्य जारी
सीएम धामी ने बताया कि बीती रात 130 से अधिक लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। साथ ही जिन मार्गों पर आवाजाही बंद हुई थी, उन्हें खोलने का काम तेजी से किया जा रहा है। प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और राहत सामग्री भी वितरित की जा रही है।