
नैनीताल — देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को नैनीताल के ऐतिहासिक शेरवुड कॉलेज में छात्रों के साथ संवाद कर उन्हें न सिर्फ शिक्षा बल्कि जीवन के मूल्यों की सीख दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे परीक्षा के अंकों से अधिक खुद को एक अच्छा इंसान बनाने की दिशा में आगे बढ़ें और तनावमुक्त होकर चुनौतियों का सामना करें।
उपराष्ट्रपति ने कहा आप भाग्यशाली हैं कि इस शांत और सुरम्य वातावरण में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यह वही संस्थान है, जिसने अमिताभ बच्चन, जनरल मानेकशॉ, और परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा जैसी महान विभूतियों को जन्म दिया। अब यह जिम्मेदारी आपकी है कि आप भी इन महान व्यक्तित्वों की तरह देश और समाज के लिए कुछ कर दिखाएं।
इस विशेष अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह भी मौजूद रहे। विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में उपराष्ट्रपति ने अपने माता-पिता की स्मृति में विद्यालय परिसर में एक पौधा भी रोपा जो उन्होंने छात्रों के लिए ‘संवेदना, संस्कार और स्थायित्व’ का प्रतीक बताया।
संवाद कार्यक्रम के बाद उपराष्ट्रपति शेरवुड कॉलेज से विदा लेकर हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए।