
उत्तराखंड में पुलिस भर्ती प्रक्रिया का आगाज हो चुका है। पौड़ी के कंडोलिया मैदान में आज से जनपदीय पुलिस, पीएसी और आईआरबी (पुरुष) के लिए शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा (फिजिकल टेस्ट) शुरू कर दी गई है। यह प्रक्रिया 4 मार्च तक चलेगी, जिसमें कुल 3,707 अभ्यर्थियों को भाग लेना है। पहले दिन 500 में से 370 अभ्यर्थियों ने अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया।
पौड़ी क्षेत्राधिकारी (ऑपरेशन) तुषार बोरा के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। परीक्षा के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है, जिससे यदि किसी अभ्यर्थी को किसी प्रक्रिया पर संदेह हो तो वह पुनः वीडियो देख सकता है और निष्पक्षता सुनिश्चित कर सकता है।
पिछले कुछ समय से उत्तराखंड पुलिस विभाग में कर्मचारियों की कमी महसूस की जा रही थी। इस भर्ती प्रक्रिया से विभाग को नए कर्मियों की आवश्यकता पूरी करने में मदद मिलेगी। इससे पुलिस बल की संख्या बढ़ेगी, जिससे विभाग की कार्यक्षमता और जनता को दी जाने वाली सुरक्षा सेवाओं में सुधार आएगा।