हल्द्वानी: भीमताल विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की जर्जर स्थिति और निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने काठगोदाम स्थित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGYSY) कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में अनियमितताओं के चलते सड़कों की हालत बदतर हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
राज्य आंदोलनकारी और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में ग्रामीण पीएमजीएसवाई कार्यालय पहुंचे और भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि भीमताल और ओखलकांडा क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। ठेकेदारों और अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया गुणवत्ता की सड़कें बनाई जा रही हैं, जिससे सड़कें जल्दी खराब हो रही हैं। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर उन्हें धमकाया जा रहा है।
समाजसेवी दीपक मेवाड़ी ने कहा कि जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, तब तक धरना जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों ने छीड़ाखान-अमजड़ मोटर मार्ग पर जल आपूर्ति लाइनों को क्षतिग्रस्त करने का भी आरोप लगाया, जिससे इलाके में पानी का संकट उत्पन्न हो गया है।
हरीश पनेरू ने चेतावनी दी कि अगर सड़क निर्माण में सुधार नहीं किया गया और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ेंगे। उन्होंने कहा कि 20 करोड़ की लागत से छीड़ाखान-मीडार मोटर मार्ग का निर्माण हो रहा है, लेकिन भ्रष्टाचार के कारण सड़क की गुणवत्ता बेहद खराब है, जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द इस मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे।