
रिपोर्टर: पंकज कुमार टम्टा धारी
धारी। तहसील क्षेत्र के सुंदरखाल और दीनी मल्ली गांव की वन पंचायत भूमि पर एक बाहरी बिल्डर द्वारा अवैध रूप से सड़क बनाने का मामला सामने आया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरा काम प्रशासन की आंखों के सामने हुआ और जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। ग्रामीणों का कहना है कि रात के अंधेरे में जेसीबी मशीनों से सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है, जबकि प्रशासन इस पर मौन साधे हुए है।
गांव के लोगों ने धारी तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरोप लगाया गया कि बिल्डर ने तौक दौलतपुर में जिला पंचायत द्वारा पहले से बनाए गए रास्ते को तोड़कर वन पंचायत की ज़मीन पर कब्जा किया और वहां खुद की सड़क बना डाली। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पुराने रास्ते पर सीसी और इंटरलॉकिंग टाइलें लगी हुई थीं, जिन्हें भी हटाकर नुकसान पहुंचाया गया है।
इस पूरे मामले पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और अगर जांच में वन संपदा को नुकसान पहुंचने की पुष्टि होती है, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। फिलहाल, गांव के लोगों में प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर भारी नाराज़गी है।