
नैनीताल: उन्नत भारत अभियान के तहत कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल की टीम ने चयनित ग्राम देवीधुरा (पटुवाडांगर, नैनीताल) में ग्रामीणों के साथ एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में विश्वविद्यालय की टीम ने गांव को उन्नत भारत अभियान के तहत गोद लेने की जानकारी दी और आगामी योजनाओं जैसे जन जागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य कैंप, रोजगारपरक कार्यक्रम, वृक्षारोपण आदि के बारे में बताया। टीम ने ग्रामीणों से इन कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की अपील भी की। बैठक में कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विभागाध्यक्ष एवं विजिटिंग प्रोफेसर प्रो. ललित तिवारी ने कहा कि उन्नत भारत अभियान सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से विश्वविद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचकर आधुनिक तकनीक और अकादमिक संसाधन उपलब्ध करा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों से इस अभियान का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।
उन्नत भारत अभियान के निदेशक प्रो. अनिल बिष्ट ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि उत्तराखंड में इस अभियान का नोडल संस्थान आईआईटी रुड़की है और कुमाऊं विश्वविद्यालय इसमें सक्रिय भूमिका निभाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे ने विश्वविद्यालय की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे देवीधुरा क्षेत्र के लोगों को विकास के नए अवसर मिलेंगे। वहीं, ग्राम प्रधान डी. रावत ने कार्यक्रम को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान देवीधुरा में कंप्यूटर शिक्षा, मौन पालन (मधुमक्खी पालन) और वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर डॉ. प्रकाश चन्याल, डॉ. जितेंद्र कुमार लोहनी, डॉ. ललित मोहन, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. मनोज सत्याल, ग्राम प्रधान, मनोज कुमार, देव सिंह बिष्ट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और मातृशक्ति उपस्थित रहीं