
Oplus_131072
भीमताल, 19 अप्रैल: उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल भीमताल झील में शुक्रवार को चार पर्यटकों द्वारा सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है। इन पर्यटकों ने पैडल बोटिंग के दौरान लाइफ जैकेट उतारकर झील के बीचोंबीच बीयर पीना शुरू कर दिया, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।
थानाध्यक्ष श्री विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सायंकालीन चेकिंग के दौरान यह मामला संज्ञान में आया। पुलिस टीम ने तुरंत झील से पर्यटकों को बाहर निकाला और उन्हें थाने लाकर 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया। इसके साथ ही उन्हें भविष्य में नियमों का पालन करने की कड़ी हिदायत दी गई।
चालान किए गए पर्यटकों के नाम:
रामकेश पुत्र रघुनाथ, निवासी प्रतापनगर, जयपुर, राजस्थान
कमलेश कुमार पुत्र लाला राम, निवासी बस्सी, जयपुर, राजस्थान
विशाल पुत्र रामलाल, निवासी उपरोक्त
मुकेश कुमार पुत्र गणेश नारायण, निवासी उपरोक्त
पुलिस ने सभी पर्यटकों से अपील की है कि पर्यटन स्थलों पर घूमने के दौरान स्थानीय नियमों और मर्यादाओं का पालन करें। अनियंत्रित और गैर-जिम्मेदार व्यवहार के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।