
रानीखेत: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) रानीखेत इकाई की नई नगर कार्यकारिणी का गठन समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी कपिल जी ने नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की और नवचयनित कार्यकर्ताओं को उनके दायित्व सौंपे। विवेक को नगर मंत्री नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में संगठन के आगामी कार्यक्रमों और योजनाओं पर भी चर्चा की गई। जिला संगठन मंत्री गीतांशु जोशी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक बलवीर जी एवं एबीवीपी के जिला संयोजक कपिल जी ने संगठन की रीति-नीति, इतिहास और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए छात्र कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर SFS की जिला संयोजक संगीता, SFD की जिला संयोजक भारती और राष्ट्रीय कला मंच की जिला संयोजिका निकिता सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को उनके दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दी गईं।