
उत्तराखंड: मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तराखंड के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी के चलते नैनीताल जिले में सोमवार को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि लगातार बारिश से भूस्खलन, सड़क बंद होने, जलभराव और नदी-नालों में तेज बहाव की आशंका बनी हुई है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और प्राइवेट स्कूल (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में 4 अगस्त को एक दिन की छुट्टी रहेगी।
उन्होंने स्कूलों के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आपात स्थिति में अपने-अपने ऑफिस में उपलब्ध रहें और किसी भी आपदा की स्थिति में कंट्रोल रूम से संपर्क बनाए रखें।
आपदा की सूचना देने के लिए ये नंबर जारी किए गए हैं:
05942-231178 / 231179
टोल फ्री नंबर – 1077
चंपावत और बागेश्वर जिलों में भी इसी तरह की भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद किए गए हैं।

