देहरादून: उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और अगले तीन दिन बेहद भारी बारिश के लिहाज से खतरनाक माने जा रहे हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
29 जून से 1 जुलाई तक, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के कुछ क्षेत्रों में भी भारी बारिश के कई दौर होने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इस दौरान भूस्खलन, जलभराव और नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने का गंभीर खतरा है। उन्होंने कहा कि रात के समय विशेष सतर्कता बरतें और नदी-नालों के पास न जाएं। पर्वतीय क्षेत्रों में आवश्यक न हो तो यात्रा टालने की सलाह भी दी गई है।